मोतिहारी : एम्बुलेंस चालकों और कर्मियों का हल्ला बोल, पिछले कई महीनों से नहीं मिला वेतन!
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के कर्मवीर योद्धा भूखे प्यासे लगातार काम पर लगे हुए है । मोतिहारी से संदिग्धों को दूसरे अस्पताल पहूंचाने में लगे कर्मवीर एम्बुलेंस चालक और कर्मी आज अपनी समस्या को लेकर डीएम के सामने,मोतिहारी सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया है ।इनका कहना है कि इस अपातकाल में उन्हें पिछले कई महिने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है ।जिस कारण से उनका पूरा परिवार भूख से जुझ रहा है । साथ ही कोरोना वायरस से उनकी सुरक्षा को लेकर विभाग कहीं से भी गम्भीर नहीं है ।यानि स्वास्थ्य विभाग पर उदासीन होने का आरोप भी लगाया है ।
एम्बुलेन्स कर्मियों ने मोतिहारी सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए आये डीएम के सामने पोस्टर लेकर शान्ति पूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया ।जिसके बाद डीएम ने कर्मियों से वार्ता करने और समस्या को जानने के बाद उनके हौसले को बढाया और सुरक्षा के साथ-साथ कर्मियों के लिए रात्रि में भोजन अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया ।मालूम हो कि राज्य में संचालित 102 एम्बुलेंस का संचालन सरकार ने एक संस्था को दे रखा है ।
प्रदर्शनकारी कर्मियों ने कहा है कि वे दिन-रात मरीजों को पटना और मुजफ्फरपुर ले कर जा रहे है । लॉक डाउन के कारण खाने-पीने की दुकानें बन्द होने के काण कर्मियों को रात में भूखे गुजारना पडता है ।वहीं वेतन नहीं मिलने से परिवार के सदस्य भी भूखे रहते हैं ।कर्मियों ने कहा कि कोरोना के सदिग्धों को लेकर जाने से भी एम्बुलेंस भी संक्रमित हो गयी है ।
जिससे बचाव के लिए ना तो गाडियों को सेनेटाइज कराया जा रहा है और ना ही सुरक्षा के लिए पीपी किट ही मिल रहे हैं ।जिसकारण उनकी जान खतरें में है । सिविल सर्जन ने कहा कि आवंटन के आभाव में एम्बुलेंस कर्मियों का वेतन पिछले दो महिने से लम्बित है ।जिसके लिए विभाग को पत्र भेजा गया है…। कोरोना वायरस के इस विकट आपदा की घड़ी में एम्बुलेंस चालक महानतम जंगी की भूमिका में हैं ।सरकार और सिस्टम को इनकी हर तरह की मदद,बढ़-चढ़ कर करनी चाहिए ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.