सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। एक और बिहार के लाल ने कमाल किया है। बिहार से हजारों किलोमीटर दूर एक राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है।
बिहार के आदित्यनाथ दास को आंध्रप्रेदश का मुख्य सचिव बनाया गया है। आदित्यनाथ दास 87 बैच के IAS अधिकारी हैं। आदित्यनाथ दास को मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद मिथिलांचल और मधुबनी निवासियों में हर्ष का माहौल है।बिहार के मधुबनी शहर के तिलक चौक के निवासी हैं।
आईएएस अधिकारी आदित्य नाथ दास को आंध्रप्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान मुख्य सचिव नीलम साहनी का कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नवनियुक्त मुख्य सचिव दास 31 दिसम्बर को कार्यभार संभालेंगे।
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने पांच वरिष्ठ बैच के आईएएस अधिकारियों की अनदेखी करते हुए मुख्य सचिव पद के लिए 1987 बैच के अधिकारी दास को चुना। इस पद के लिये दास के बैच के भी दो आईएएस अधिकारियों की अनदेखी की गई।
Comments are closed.