City Post Live
NEWS 24x7

बीपीएससी की 66वीं पीटी में 8997 अभ्यर्थी पास, इस बार गया सबसे ज्यादा कटऑफ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सफल उम्मीदवारों में 3497 अनारक्षित, 902 ईडब्ल्यूएस, 1503 एससी, 78 एसटी, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 पिछड़ा वर्ग एवं 232 पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग से हैं। इस बार बीपीएससी में पिछली बार के मुकाबले सबसे ज्यादा कटऑफ गया है।

बताया जा रहा है कि बीपीएससी के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा कटऑफ इसबार का है।यह परीक्षा पिछले साल 27 दिसंबर को राज्य के 888 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बाद में औरंगाबाद जिले के एक केंद्र पर फिर से परीक्षा ली गई। कुल 280882 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

मुख्य परीक्षा मई के अंतिम या जून महीने में कराई जा सकती है। बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा के जरिए 691 पदों पर भर्ती होगी। वहीं बताया जा रहा है कि 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर में होने की संभावना है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.