छठी वाहिनी बटालियन आइटीबीपी ने मनाया अमृत महोत्सव, साइकिल रैली का हुआ आयोजन
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को लेकर साइकिल रैली का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : देश के आजादी के 75वे वर्षगांठ को लेकर अमृत महोत्सव का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को बिहटा के आंदनपुर स्थित केंद्रीय गृह रक्षा वाहनी के परिसर में छठी बटालियन आइटीबीपी( भारत तिब्बत सीमा पुलिस) पटना के तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें छठी बटालियन आइटीबीपी पटना के डीआईजी संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। वही इसके अलावा सिविल डिफेंस के एसपी विजय प्रसाद, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट जयन्त कुमार भी मौजूद थे। वही डीआईजी संजीव कुमार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।यह साइकिल रैली पटना से रायबरेली और उसके बाद दिल्ली राजघाट तक जाएगी।
दरअसल देश के आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित की जा रहा है इसी को लेकर आइटीबीपी मुख्यालय के तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन 15 अगस्त 2021 आइटीबीपी कैंप ईटानगर से शुरुआत की गई वही साइकिल रैली में 12 सदस्य टीम शामिल है और यह साइकिल रैली 15 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।जहां 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर इसका समापन आईटीबीपी मुख्यालय के तरफ से किया जाएगा।
वहीं पटना स्थित छठी बटालियन आइटीबीपी के तरफ से सिक्किम राज्य के ईटानगर से चला कर आया साइकिल रैली में शामिल सभी सदस्यों को डीआईजी संजीव कुमार ने माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। वही इसके बाद उन्होंने पटना आइटीबीपी के सदस्य को साइकिल रैली की शुरुआत होने से पूर्व उन्हें भी माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। साथ ही पटना टीम के लीडर आइटीबीपी जवान सत्येंद्र सिंह को भी उन्होंने सम्मानित किया । वही टीम के लीडर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि पटना के बिहटा साइकिल रैली की शुरुआत होने के बाद भोजपुर जिले के जगदीशपुर, मोहनिया, बनारस ,प्रयागराज होते हुए रायबरेली तक जाएगी कुल 568 किलोमीटर पटना आइटीबीपी जवान साइकिल चला कर जाएंगे।
वही साइकिल रैली की शुरुआत होने के बाद सभी लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए जिससे पूरा परिसर गूंज उठा।
आपको बता दें कि आइटीबीपी ईटानगर से साइकिल रैली की शुरुआत की गई जो दिल्ली राजघाट तक जाएगी कुल 2935 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी । जिसमें आइटीबीपी के जवान साइकिल रैली के दौरान हर गांव और क्षेत्र में जाकर लोगों को आजादी का महत्व और उनके बारे में जानकारी देने का काम करेंगे इसके अलावा स्कूल कॉलेज एवं जिस क्षेत्र से साइकिल रैली गुजरेगी उस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान या भारत सरकार के तरफ से चलाए जा रहे तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी करेगी और प्रेरित भी करेगी।
वही इस मौके पर छठी बटालियन आइटीबीपी पटना के डीआईजी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर देश के आजादी के 75वे वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो 75 सप्ताह तक पूरे देश में मनाया जाएगा इसी कड़ी में आइटीबीपी मुख्यालय के तरफ से 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें तरह तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वही आइटीबीपी ईटानगर से 15अगस्त से साइकिल रैली की शुरुआत की गई जो 2 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राजघाट पर समापन किया जाएगा लगभग 3000 किलोमीटर तक आईटीबीपी के जवान साइकिल रैली होगी।
वही इटानगर से चलकर आए आईटीबीपी के जवान जो साइकिल रैली में शामिल थे उन्हें सम्मानित किया गया और यहां से पटना 6वी बटालियन आइटीबीपी के जवान साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए रायबरेली तक जाएगा। जिसमें जिस क्षेत्र से आईटीबीपी के जवान जाएंगे उस क्षेत्र में आजादी के महत्व के उसके स्वाभिमान के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम करेगी। साथ ही साइकिल रैली के दौरान हमारे जवान जिस क्षेत्र में जाएंगे उस क्षेत्र में कोविड, स्वच्छता अभियान के अलावा देश के आजादी के बारे में लोगों को जागरूक एवं जानकारी देंगे।वही इस कार्यक्रम में आइटीबीपी के अधिकारी, जवान के अलावा बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान व अधिकारी सहित स्कूली बच्चे भी भी शामिल थे।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.