City Post Live
NEWS 24x7

67वीं BPSC: SDO के साथ अब DSP की भी होगी बहाली, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरु

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 555 की जगह 575 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 20 पदों पर डीएसपी की बहाली भी होगी। गुरुवार से आनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरु कर दी गयी है। इस परीक्षा से राज्य के एक दर्जन विभिन्न विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

बीपीएससी में बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम, एडीएम और डीएसपी के पद भी शामिल किए गए हैं। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बार अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने में ज्यादा समय नहीं लगेंगे। एक घंटे में रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने की भी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बीपीएससी की 67वीं परीक्षा से सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, ब्लॉक एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी के 52, राजस्व अधिकारी के 36, डीएसपी के 20 पद शामिल हैं।

संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पांच नवंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन में दिए गए कालम में यदि अभ्यर्थी आरक्षण का दावा नहीं करते हैं तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही आरक्षण केवल बिहार के स्थायी निवासियों के लिए ही होगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.