City Post Live
NEWS 24x7

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 6 कोरोना मरीज हुए चंगा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 6 कोरोना मरीज हुए चंगा

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर  (Bhagalpur) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLN Hospital) से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर के अनुसार इस अस्पताल के एमसीएच विंग में बने आइसोलेशन वार्ड में ईलाज करवा रहे 6 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. यहाँ भर्ती 6  कोरोना मरीजों (Corona Patients) ने आइसोलेट रहते हुए कोरोना को शिकस्त दे दी है. सभी छह मरीजों का दूसरा जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया जिसके बाद छह मरीजों में से मुंगेर की जासिना बेगम और बालक मोहम्मद कैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

डिस्चार्ज के समय कोरोना को मात देने वाले मरीजों के सम्मान में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.स्वस्थ हुई मरीज जसिना बेगम ने भी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा आम लोगों से बीमारी से डराने की बजाय लड़ने की अपील की.कोरोना से जंग जीत चुके बालक मोहम्मद कैफ ने कहा  कि वो अपने आप को आजाद पा रहा है.उसे लग रहा है कि उसकी तरह हर कोई कोरोना को हरा सकता है.

अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए कोरोना के दो मरीजों को ऐम्बुलेंस से मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसे होम क्वारेंटाइन में तत्काल रखा जायेगा. अस्पताल के चिकित्सक भी कोरोना पर मिली जीत से उत्साहित नजर आये.उन्होंने कहा कि समय से अस्पताल आ जाने की वजह से इनकी जान बाख पाई है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है कि एक साथ अस्पताल में भर्ती छह मरीजों के दोनों रिपोर्ट निगेटिव आये हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.