City Post Live
NEWS 24x7

संविदाकर्मी अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन, चार की हालत बिगड़ी

अभी तक नहीं पहुंचे प्रशासन के अधिकारी और मेडिकल टीम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बीते 14 सितम्बर से चयनित कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी की भूख हड़ताल अभीतक जारी है। भूख हड़ताल के तीसरे दिन आज चार अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गयी जिसमें मोहम्मद खालिद नाम के अभ्यर्थी की हालत नाजुक है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि अनशनस्थल पर मैजिस्ट्रेट की तैनाती नहीं की गयी है। अभीतक मेडिकल टीम नहीं पहुंची है। रात में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। हद तो इस बात की है कि प्रशासन के बड़े अधिकारी से लेकर कोई मुलाजिम तक यहां नहीं पहुंचा है। इधर अनशनकारी किसी भी मेडिकल सुविधा लेने से इनकार कर रहे हैं। बेसुध मोहम्मद खालिद कह रहे हैं कि हमारी जान चली जायेगी, हमें सिर्फ नियोजन चाहिए। 170 कि संख्यां है इन चयनित अभियर्थियों की। अभी सिर्फ पंचायती विभाग में 156 पद की रिक्ति आयी है। अब आगे प्रशासन इन अनशनकारियों पर क्या रुख दिखाता है, इसपर पल-पल हमारी नजर टिकी हुई है।

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

सहरसा : कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन के लिए 170 अभ्यर्थियों का हल्ला बोल

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.