City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली से 200 से ज्यादा मजदूरों का जत्था पहुंचा सहरसा, की जा रही है जांच

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली से 200 से ज्यादा मजदूरों का जत्था पहुंचा सहरसा, की जा रही है जांच

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचने के लिये जहाँ पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है ताकि ऐसे हालात में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सके और संक्रमण से बचा जा सके ।लेकिन गम्भीर हालात में लॉक डाउन को धता बताते हुए, दूसरे प्रदेश से मजदूरों का जाता बदस्तूर सहरसा पहुँच रहा है ।

लगभग 200 से ऊपर मजदूर दिल्ली से देर रात से लेकर अभी तक सहरसा पहुँच चुके हैं । इन मजदूरों को लेकर सहरसा जिला प्रशासन और पुलिस पृरी तरह मुस्तेद है ।स्टेडियम में सभी मजदूरों के मेडिकल जाँच की व्यवस्था की गई है ।सभी मजदूरों को स्टेडियम ले जाकर,उनकी जाँच की जा रही है ।इस बाबत सहरसा डीएम कौशल कुमार ने बताया कि बाहर से जितने भी मजदूर आ रहे हैं,उन सभी की व्यवस्था सहरसा इंदौर स्टेडियम में की गई है ।

सभी मजदूरों की पहले जाँच की जा रही है ।सभी मजदूरों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है ।जाँच के बाद सभी मजदूरों को अपने क्षेत्रों में वाहन के माध्यम से भेजा जाएगा ।साथ ही सभी मजदूरों को 14 दिनों तक उनके पंचायत के कोरोनटाईन में रखा जाएगा । इस तरह से बड़ी तायदाद में मजदूरों का एक साथ पहुँचना,पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ मेडिकल विभाग के लिए भी बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है ।अब भगवान ही जाने की आगे क्या होगा ?

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.