City Post Live
NEWS 24x7

पटना एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए 20 फ्लाइट्स, देखें पूरा शेड्यूल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप पटना एअरपोर्ट से किसी शहर के लिए उड़ान भरना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. पटना से बुधवार से  20 जोड़ी विमान उड़ान भरने लगे हैं. मंगलवार को एक बार फिर से विमानों का नया शेड्यूल (Flight Schedule) जारी किया गया है. दस दिनों में चौथी बार जारी किए गए शेड्यूल में 21 विमानों का टाइम-टेबल जारी किया गया है. स्पाइस की अमृतसर की फ्लाइट 10 जून तक कैंसिल है.यह 11 जून से चलेगी. इन 21 में इंडगो की 9, स्पाइस की 6, गो  एयर की 4 तथा एयर इंडिया व विस्तारा की 1-1 फ्लाइट्स हैं.

सोमवार से 17 विमानों ने उड़ान शुरू हो गई है. चार नए विमान आज बुधवार से शुरू हो रहे हैं. एक पटना से इंडिगो  की एक विमान हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान भर रहा है. दूसरी उड़ान बेंगलुरु के लिए इंडिगो की है. यह सप्ताह में चार दिन सोमवार , बुधवार, शुक्रवार और रविवार को है. तीसरी विमान इंडिगो की दिल्ली के लिए है. यह सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ान भरेगी. चौथी स्पाइस की विमान दिल्ली के लिए हर रोज उड़ान भरेगा. इन 20 उड़ानों में पटना से दिल्ली के लिए बुधवार से 9 की बजाय 11 विमान उड़ान भरेगें  जबकि बेंगलुरु के लिए चार, मुंबई के लिए 3,कोल्कता और  हैदराबाद के लिए एक-एक फ्लाइट्स हैं. बुधवार से पटना एअरपोर्ट पर सुबह 6.35 बजे विमानों का उड़ान शुरू हो चूका है जो रात 12.30 तक जारी रहेगा.

दिल्ली के लिए 11 फ्लाइट्स में इंडिगो की 4, स्पाइस की 3, गो एयर की दो, एयर इंडिया और विस्तारा की एक-एक विमान है. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट पहले की ही तरह सुबह 8 बजे इंडिगो की है, जबकि आखिरी फ्लाइट इंडिगो की ही रात 11 बजे है. नए शेड्यूल में पटना एअरपोर्ट पर विमानों का ऑपरेशन सुबह 6.35 बजे शुरू होगा. सप्ताह में छह दिन रात 12.30 बजे और केवल मंगलवार को रात 1.10 बजे तक होगा.

विमान सेक्टर आगमन- प्रस्थान.

इंडिगो 6 ई 6527/ 634 कोलकाता-पटना- कोलकाता – सुबह 6.35 सुबह 7.10

इंडिगो – 6 ई 494 / 6367 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 7.20 सुबह 8.00 बजे

स्पाइसजेट- एसजी 8721/ 8722 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुबह 8.05 सुबह 8.50

इंडिगो  6 ई 5373 / 5374 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 8.50 सुबह 9.40

गो एयर जी 8- 2511 /2512 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 9.40 सुबह 10.30

गो एयर जी 8- 351 / 352 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 10.30 पूर्वाह्न 11.20

एयर इंडिया 407/ 408 दिल्ली-पटना- दिल्ली पूर्वाह्न 11.20 दिन में 12.20

स्पाइसजेट- एसजी 258/ 284 मुंबई-पटना- मुंबई- अपराह्न 12.30 अपराह्न 1.10

गो एयर जी 8- 873 / 874 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 1.20 अपराह्न 2.00

स्पाइसजेट- एसजी 768/ 767 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु अपराह्न 2.10 अपराह्न 2.50

इंडिगो – 6 ई 485 / 805 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 2.50 अपराह्न 4.40

इंडिगो – 6 ई 6126 / 191 दिल्ली-पटना- दिल्ली अपराह्न 3.35 अपराह्न 4.05

स्पाइसजेट- एसजी 883/ 884 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 4.50 शाम 5.40

स्पाइसजेट- एसजी 8480/ 8481 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 6.00 शाम 6.40

इंडिगो – 6 ई 653 / 508 दिल्ली-पटना- दिल्ली- शाम 6.50 शाम 7.40

विस्तारा यूके 715 / 716 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 7.50 रात 8.30

गो एयर जी 8- 198 / 150 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 8.40 रात 9.30

इंडिगाे- 6 ई 6614 / 724 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 10.15 रात 11 बजे

इंडिगो – 6 ई 6838 / 6839 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- रात 10.15 रात 11 बजे

इंडिगो – 6 ई 982 / 6359 हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- रात 11.45 रात 12.30 बजे

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.