City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 13 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, तीन IPS अधिकारी IG में प्रोमोट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। वहीं तीन आईपीएस अधिकारियों को भी आईजी लेवल में प्रमोशन दिया गया है।जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी शामिल हैं। उन्हें प्रधान सचिव के रूप में प्रमोट किया गया है। वहीं आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को आईजी के रूप में प्रोन्नति दी गयी है।

वहीं आईएएस अधिकारियों में पटना डीएम कुमार रवि को सचिव लेवल में प्रोन्नति दी गई है। जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें- मनीष कुमार विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कुमार रवि पटना डीएम, दिवेश सेहरा प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, बाला मुरुगन डी- परियोजना निदेशक जीविका, राधेश्याम साह विशेष सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग शामिल हैं।

वहीं बिहार कैडर के 6 भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी को 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से विशेष सचिव स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है।जिन आईएएस अफसरों को प्रोन्नति मिली है उसमें- उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार, शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह, भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव सतीश कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के अपर सचिव संजय दुबे और युवा कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ संजय सिन्हा शामिल हैं।

इधर बिहार सरकार ने नवप्रोन्नत 20 आईएएस अफसरों को नए जगह पर पदस्थापित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के 3 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। विकास वैभव, विजय कुमार वर्मा और सुरेश कुमार चौधरी को प्रमोशन देते हुए आईजी बनाया गया है। यह सभी 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.