City Post Live
NEWS 24x7

110 वर्ष की लालमती देवी वोट देने पहुंची, सभी लोगों का ध्यान किया आकर्षित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव का आज दूसरा चरण है. वहीं, आज कुल 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच गोपालगंज जिले के विजयपुर प्रखंड में आज चुनाव कराया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन चुस्त दुरुस्त है और सुरक्षा के कड़े उपाय किये गए है. विजयपुर में राजकीय मध्य विद्यालय में आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गए है जहां, काफी संख्या में महिलाएं वोट देने के लिए कतार में नजर आई.

बता दें कि, आज महिलओं का निर्जला व्रत है. इसके बावजूद भारी संख्या में बूथों पर महिलाओं की मौजूदगी दिखी. वहीं, बुथ पर एक अत्यंत ही वृद्ध महिला लालमती देवी जिनकी उम्र लगभग 110 वर्ष थी और वो चल भी नहीं पा रही थी, वो वोट देने पहुंची. वहीं, लालमती देवी आम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, डयूटी में तैनात पदाधिकारी अनिल तिवारी उन्हें गोद में उठाकर मतदान केन्द्र में लेजाकर मत का प्रयोग कराया.

जिला पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जवान द्वारा एक वृद्ध महिला को कंधो पर उठाकर वोट दिलवाया गया है. ये पुलिस पदाधिकारियों का कर्तव्य निभाई स्वच्छ एवम पारदर्शी मतदान करवाये. बता दें कि, लालमती देवी की काफी तारीफ भी की गयी. खासकर आज कल के युवाओं को उनके मतों का प्रयोग करने को लेकर भी प्रेरित किया.

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.