रांची: जेएसटीसीए की 16 सदस्यीय टीम मथुरा रवाना

City Post Live

रांची: जेएसटीसीए की 16 सदस्यीय टीम मथुरा रवाना

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित होने वाल चतुर्थ जूनियर नेशनल टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड स्टेट टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन (जेएसटीसीए) की टीम शनिवार को रवाना हुई। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 16 से 19 सितम्बर तक यह प्रतियोगिता मथुरा में आयोजित होगीजेएसटीसीए के महासचिव साजन सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जेएसटीसीए की 16 सदस्यीय टीम रवाना हुई है। टीम के साथ ऑफिशियल के रूप में सौरभ तिवारीप्रदीप गौरवनंदन कुमार आदि शामिल हैं उन्होंने बताया कि टीम में विशाल कच्छपकुलदीप कुमारबलराम महतोसुधीर उराँवअमन कुमारओमप्रकाश महतोअंशुमन गुप्ताअभिषेक कुमारयशवंत कुमारगोविंद कुमारसचिन कुमार एवं अभय कुमार शामिल हैं

Share This Article