मुंगेर में फिर से 12 AK-47 राइफल वरामद, पुलिस महकमे की उड़ गई है नींद

City Post Live

मुंगेर में फिर से 12 AK-47 राइफल वरामद, पुलिस महकमे की उड़ गई है नींद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है. मुंगेर पुलिस ने एक बार फिर से एके-47 की बड़ी खेप बरामद की है.गौरतलब है कि पहले भ मुंगेर पुलिस 6 AK-47 वरामद कर चुकी है. अब एकसाथ 12 AK-47 वरामद होने को लेकर हडकंप मच गया है. मुंगेर पुलिस के अनुसार बरदाहा में 12 एके-47 राइफल बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पुलिस ने मोहम्मद तनवीर नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.

सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता अभिषेक कुमार के अनुसार यह पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले के एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एएसपी हरिशंकर कुमार देर शाम से ही गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी कर रहे थे. सभी हथियार पानी के अंदर छिपा कर रखे गए थे. मालूम हो कि इसके पहले एमपी के जबलपुर निवासी पुरुषोत्तम लाल उर्फ रमेश और उसकी पत्नी ने जमालपुर आकर तीन बैग में 9 एके-47 हथियार की डिलवरी दी थी. 29 अगस्त को पुलिस ने जमालपुर के जुबली वेल चौक पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. इमरान आलम को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से एक बैग में तीन एके-47 बरामद हुए थे.

 

देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर जबलपुर के सुरक्षा संस्थान सीओडी यानि सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो से की जा रही एके-47 रायफल्स की तस्करी में अब इसके तार आतंकी और नक्सली हमलों से जुड़े होने की बात सामने आई है. पकड़े गये इमरान से पूछताछ के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा हुआ था जिसमें अब तक जबलपुर सहित मुंगेर पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मुंगेर में AK -47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों की लगातार बड़े पैमाने पर हो रही इस वारामदगी से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. गौरतलब है कि लगातार बिहार में हो रहे अपराधिक वारदातों में AK-47 जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है. अपराधिक गिरोहों द्वारा बड़े पैमाने पर ऐसे अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल से पुलिस की नींद उड़ गई है.

TAGGED:
Share This Article