मोकामा में सोते किसान की गोली मरकर हत्या ,घर के बाहर सोया था बादो महतो

City Post Live

पुलिस के अनुसार मृतक किसान का नाम  बादो महतो है.वह शुक्रवार की रात घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने देर रात गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार की राजधानी पटना से 70 किलो मीटर दूर  मोकामा  थाना क्षेत्र के घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतर गांव के किसान की गोली मरकर हत्या कर दी गई है. यह किसान नीरजा खोंदी मोहल्ला निवासी था.किसान रात में घर के बाहर सोया हुआ था ,सुबह घरवालों की नींद टूटी तो वह मारा हुआ पाया गया.रात में जब वह सो रहा था, अपराधियों ने उसे गोली मार दी .

पुलिस के अनुसार मृतक किसान का नाम  बादो महतो है.वह शुक्रवार की रात घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने देर रात गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली सिर में सटकार मारी गई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. किसान बादो महतो के बयान पर गांव के ही सुलो महतो, सिलोप महतो और लवलेश महतो के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई.

थाना अध्यक्ष विभूति भूषण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.मिली जानकारी के अनुसार, किसान बादो महतो शुक्रवार की रात घर से खाना खाने के बाद दालान पर सोने चला गया था. शनिवार की सुबह पत्नी फुला देवी जब पति को जगाने पहुंची सिर के खून से निकल रहा था और शरीर ठंडा पड़ गया था. शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे.

Share This Article