मधेपुरा : चिमनी पर काम करने वाले 2 मजदूरों की हुई मौत तो वहीं 2 अन्य हुए घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मधेपुरा जिले में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें चिमनी में काम करनेवाले 2 मजदूरों की मौत हो गयी. साथ ही अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. दरअसल, मृतक मजदूरों के ऊपर ईंट का ढेर गिर पड़ा, जिसके कारण उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. यह घटना जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चिकनौटवा की है.

वहीं यह घटना आज सुबह ही घटी. इस मामले की सूचना पाते ही जिले की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. जिसके बाद किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से अन्य 2 घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महल कायम हो चूका है.

Share This Article