सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के किसान आंदोलन पर जेडीयू ने तगड़ा हमला बोला है। जेडीयू ने तेजस्वी यादव के आंदोलन पर ही फर्जीवाड़े कीआरोप लगाया है। वहीं तेजप्रताप यादव के ट्रैक्टर की छतरी के उपर पर बैठने पर भी घेरा है।
जेडीयू प्रवक्ता और बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के कहा कि विपक्ष के नेता धारा 420 के आरोपी माननीय तेजस्वी यादव जीआंदोलन में भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया। ट्रैक्टर है श्री कृष्णा राय जी का और ट्रैक्टर चला रहे हैं आप तो मीडियम गुड व्हीकल का लाइसेंस है कि नहीं? यह बिहारके जनता को बताइए और आपके भाई जो छतरी पर बैठ चढ़ गए, वह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 के तहत अपराध है।
नीरज कुमार ने आगे कहा कि क्या अपराध आपका राजनैतिक कुसंस्कार है अथवा बिहार की जनता इस बात को जानती है ट्रैक्टर दूसरे का ,लाइसेंस है कि नहीं ,उनके भाई कानून का उल्लंघन करते हैं और आपके माता पिता तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने के स्पेशलिस्ट माने ही जाते हैं।
बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ‘बेरोजगारी हटाओ’ यात्रा पर निकलने के पहले हाईटेक बस को पर विवाद हो गया था। उस वक्त भी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के इस बस को लेकर उन पर हमला बोला और आर्थिक जालसाजी का आरोप लगाया था। नीरज कुमार ने दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया कि तेजस्वी के यात्रा के लिए जिस महंगी ‘BENZ’ कंपनी के बस की व्यवस्था की गई है, जिसका नंबर BR 01PK 7187 है उसे आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने खरीदा है और तेजस्वी को दिया है।
नीरज कुमार ने आरोप लगाया था कि चुनाव में टिकट के लिए अनिरुद्ध यादव ने तेजस्वी के साथ यह डील की। इस पूरे मसले को लेकर विवाद तब और गहरा गया जब नीरज कुमार के दस्तावेजों से यह बात सामने आई कि अनिरुद्ध यादव ने जो करोड़ों की बस खरीदी है वह उसने अपने नौकर मंगल पाल के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर करवाया था।दस्तावेज के आधार पर नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि मंगल पाल अत्यंत गरीब है और 2008 के बीपीएल लिस्ट में उसका नाम भी है। दिलचस्प बात यह है कि इस बस के पंजीकरण के दौरान जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया गया है वह पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव का ही निकला।
तब इस पूरे विवाद को बढ़ता देख आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी सामने आए थे और उन्होंने मंगल पाल का नाम बीपीएल की सूची में होने को लेकर इसे बिहार सरकार की लापरवाही करार दिया था। तेजस्वी ने यह भी कहा था कि उन्होंने यह बस यात्रा के लिए किराए पर लिया है।
Comments are closed.