City Post Live
NEWS 24x7

बिहार चुनाव के बाद BJP में बड़े बदलाव के संकेत, युवा चेहरों को मिलेगा मौका

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के केंद्रीय संगठन में कुछ और बदलाव किए जाने की संभावना है. पार्टी की दो महत्वपूर्ण समितियों केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में युवाओं को नए और युवा नेताओं को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले दिनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. इनमें 50 फीसदी से ज्यादा नए और युवा चेहरों को मौका देकर उन्होंने संगठन की नई पीढ़ी की शुरुआत की थी. इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव आ जाने से संगठन की अन्य महत्वपूर्ण समितियों का गठन नहीं हो पाया था. अब चुनाव नतीजों के बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाना है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व की नजर बिहार और देश भर में हो रहे उपचुनाव के नतीजों पर भी है. इनमें युवा पीढ़ी के रुझान को देखते हुए भी कई बातें तय की जाएगी कि पार्टी संगठन में युवा चेहरों को कितना आगे बढ़ाया जाए और अनुभवी बुजुर्ग नेताओं को कितना स्थान दिया जाए. हालांकि संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति ऐसी इकाइयां है जिनमें वरिष्ठ और अनुभवी चेहरे जगह पाते हैं, लेकिन नड्डा ने जिस तरह से अपनी टीम में युवा चेहरों को बढ़ावा दिया उससे आगे भी अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन में काफी चेहरों को बदले जाने की संभावना है. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से युवा और नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. बीजेपी के राष्ट्रव्यापी व्यापक प्रसार के बाद पार्टी की पहुंच अधिकांश राज्यों में निचले स्तर तक हुई है. ऐसे में उसे इन राज्यों के नेताओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर सामने लाना है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.