City Post Live
NEWS 24x7

मनेर से चार बार विधायक रहे BJP के श्रीकांत निराला का कटा टिकट, विरोध में खोला मोर्चा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : दूसरे चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही बगावत शुरू हो गया. भाजपा ने मनेर से चार बार विधायक रहे पूर्व विधायक प्रो0 श्रीकांत निराला का टिकट काटकर नए चेहरे, पार्टी प्रवक्ता डॉ0 निखिल आनन्द को उम्मीदवार बनाया है. निखिल का नाम आते ही श्रीकांत निराला एवं समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. श्रीकान्त निराला ने बागी तेवर अपनाते हुए समर्थकों की बैठक सोमवार को मनेर में बुलाई है. समर्थकों ने निराला पर मनेर से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है. समर्थकों का आरोप है कि सांसद रामकृपाल यादव के दबाव में श्रीकान्त निराला का टिकट काटकर एक ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने टिकट दिया है जिसे मनेर की जनता पहचानती तक नहीं है.

उम्मीदवार भी मनेर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं रखता है. मनेर के समाजिक – राजनीतिक कार्यो में निखिल आनंद का कोई योगदान आज तक नहीं रहा है।ऐसे बाहरी पैराशूट उम्मीदवार को मनेर की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इधर श्रीकान्त निराला ने कहा है कि मैं और मेरे परिवार के लोगों ने 45 साल मनेर की सेवा किया है।चार बार मैं मनेर से खुद विधायक रहा हूं। हमलोगों ने खून पसीने से इसे सींचा है। मेरे पूर्वजों का खून इस मिट्टी में मिला है। मनेर की धरती मेरी मां है।कोई मुझे मेरी मां से अलग करे, मेरा आस्तित्व मिटाने का षडयंत्र करे तो मैं इसे सफल नहीं होने दूंगा।सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति का खुलासा करूंगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.