RJD ने बाहुबली अनंत सिंह का मोकामा से टिकट किया पक्का, कल करेंगे नॉमिनेशन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी से बाहुबली विधायक अनंत सिंह का टिकट पक्का हो गया है। बस औपचारिक एलान भर बाकी रह गया है। बताया ये भी जा रहा है कि वे कल मोकामा से नॉमिनेशन करेंगे। मोकामा के निर्वतमान विधायक अनंत सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। वे अभी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में हैं। एमपीएमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश विपुल सिन्हा ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को अपना नामांकन करने के लिए अनुमति दी है।

एके-47 और ग्रेनेड मामले में अनंत को नियमित जमानत नहीं मिली है। उनके वकील सुनील कुमार ने बताया कि अनंत सिंह को अन्य सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस मामले में अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह मामला एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहा है। सरकार ने इस मामले के स्पीडी ट्रायल के लिए पटना हाईकोर्ट के वकील की नियुक्ति की है। पिछला विधानसभा चुनाव 2015 में हुआ था,उस समय भी अनंत सिंह जेल में ही बंद थे।

पटना के बेउर जेल में बंद अनंत सिंह ने पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया था। अनंत सिंह की छवि बिहार में एक दबंग और रॉबिनहुड वाली रही है। इलाके में लोग उनको छोटे सरकार तक कहते हैं। उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अनंत सिंह ने पिछला चुनाव भी निर्दलीय लड़ा था और बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि, उनकी पत्नी मुंगेर के लिए हुए लोकसभा चुनाव में हार गई थी, ऐसे में इस बार मोकामा की सीट पर अनंत कुमार सिंह ने फिर से ताल ठोक दिया है।

साल 2015 में बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जेल में रहकर न केवल चुनाव लड़ा था, बल्कि जीत भी हासिल की थी। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी नीरज कुमार को भारी मतों से हराया था। अनंत सिंह को जहां 54005 वोट आए थे, वहीं नीरज कुमार को 35657 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।

इधर मोकामा से जेडीयू ने अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। जेडीयू ने  राजीव लोचन को मैदान में उतारा है, हालांकि अभी इसी सीट से एलजेपी के भी उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है।

Share This Article