City Post Live
NEWS 24x7

पीएम मोदी ने कोरोना के बीच सावधानी से वोटिंग की अपील की, आ रहे हैं बिहार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर  लोगों से अपील की है कि सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंगके बीच पीएम मोदी आज ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के लिए वोट मांगने बिहार आ रहे हैं।

पीएम मोदी की पहली रैली दरभंगा के राज मैदान में सुबह करीब 11 बजे होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल स्थित पचरुखी मैदान में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे, जो करीब 12.30 बजे शुरू होग। प्रधानमंत्री की तीसरी रैली 2 बजे पटना हवाई अड्डे के निकट स्थित वेटनरी
कॉलेज कैंपस में होगी।

पीएम की चुनावी रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। विशेष शाखा ने पहले ही सात आईपीएस की पोस्टिंग कर रखी है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस बलों के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता आदि का भी इंतजाम किया गया है। पीएम की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन हो, प्रशासन इसकी तैयारी में है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.