सिटी पोस्ट लाइव: सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के धमदाहा की चुनावी सभा में यह कह दिया कि यह उनका अंतिम चुनाव है. बोले, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और यह मेरा आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि मौजूदा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. नीतीश कुमार ने धमदाहा विधानसभा में आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है.
नीतीश कुमार ने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की. नीतीश ने कहा कि अंत भला तो सब भला इसलिए आप आखरी मौका दे. इसके बाद उन्होंने अपने प्रत्याशी लेसी सिंह को वहां जिताने की अपील की.
अपनी आखिरी रैली में नीतीश कुमार ने अपने सरकार के काम की चर्चा की. उन्होंने कहा कि गांवों को सड़कों से जोड़ा गया. लड़कियों को साइकिल और पोशाक दिया. हर घर तक नल का जल और हर घर बिजली पहुंचाया. जब से मौका मिला है तब से बिहार के लिए वह काम करते आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जंगलराज पर भी हमला बोला.
Comments are closed.