सिटी पोस्ट लाइव : एक अणे मार्ग सीएम आवास में एनडीए के विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बीच नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गयी है। कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा। राजनाथ सिंह के साथ ही सुशील कुमार मोदी सीएम आवास पहुंच गए हैं। बता दें कि दोनों नेता विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे।
कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह के देर से आने की वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हो सके। बहरहाल, नीतीश कुमार का सीएम और सुशील कुमार मोदी का डिप्टी सीएम के रूप में नई सरकार में शपथ लेना तय माना जा रहा है।
नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। कल वे सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए के नेता के रूप में चुन लिया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा राजनाथ सिंह ने कर दी है। कुछ मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। इसके साथ ही राजभवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि अभी तक डिप्टी सीएम के नामों की घोषणा नहीं की गई है।
Comments are closed.