सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का आगाज करेंगी। वे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी और ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट (जीडीएसएफ) उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगी। रालोसपा प्रमुख और जीडीएसएफ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा भी उनके साथ होंगे।
मायावती और उपेंद्र कुशवाहा दो जनसभाओं को साझे तौर पर संबोधित करेंगे। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी दी है। मायावती शुक्रवार को लखनऊ से जनसभा में हिस्सा लेने आएंगी और फिर लखनऊ लौट जाएंगी। वे दूसरे और तीसरे चरण के मतदान से पहले भी प्रचार में हिस्सा लेंगीं।
मल्लिक ने बताया कि मायावती भभुआ और करगहर में चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगी।
मल्लिक के मुताबिक मायावती और कुशवाहा दिन के एक बजे करगहर में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर भभुआ में दो बजे दोनों की साझी जनसभा होगी। उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को कई और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। मल्लिक के बताया कि कुशवाहा रोज करीब दस जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा वे रोड शो भी कर रहे हैं।
Comments are closed.