JDU ने MLC दिनेश सिंह को दिखाया बाहर का रास्ता, बेटी और LJP कैंडिडेट कोमल सिंह के लिए कर रहे थे प्रचार
सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दिनेश सिंह सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं। उनकी बेटी कोमल सिंह गायघाट से एलजेपी की उम्मीदवार हैं। दिनेश सिंह पर आरोप है कि वह लगातार अपनी बेटी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। दिनेश सिंह पर यह आरोप भी है कि उन्होंने गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जेडीयू कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमकाने का काम किया।
जेडीयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य के हस्ताक्षर से जारी निलंबन पत्र में 10 दिन में जवाब देने को कहा है। बता दें कि दिनेश सिंह की बेटी कोमल सिंह गायघाट से एलजेपी की उम्मीदवार है और दिनेश सिंह पर उनकी मदद के साथ ही जदयू के कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने एवं धमकी देने का आरोप लगा है। जेडीयू की ओर से जारी लेटर में लिखा गया है कि विधानसभा क्षेत्र 88 गाय घाट जिला मुजफ्फरपुर से आपकी सुपुत्री लोजपा की अधिकृत प्रत्याशी है जबकि एनडीए गठबंधन से जदयू उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद यादव चुनावी मैदान में हैं। जैसा कि सूचना मिली है कि उक्त विधानसभा क्षेत्र के जनता दल (यू) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर आपके द्वारा दबाव दिया जा रहा है कि लोजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम करें।
इतना ही नहीं आपके द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों के घर एवं मोबाइल पर अवांछित तत्वों के माध्यम से धमकी भी दी जा रही है. अतः निर्देशानुसार आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निर्देश दिया जाता है कि 10 दिनों के अंदर लिखित रूप से अपना पक्ष राज्य पार्टी को प्रस्तुत करें। दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर से आते हैं और वे जेडीयू के एमएलसी हैं जबकि उनकी पत्नी वीणा देवी वैशाली से एलजीपी की सांसद हैं। चिराग पासवान ने इनकी बेटी कोमल सिंह को विधानसभा का टिकट दिया है।
Comments are closed.