सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले जेडीयू ने अपना नारा बदल दिया है। जेडीयू की ओर से पार्टी कार्यालय में होर्डिंग्स लगा दिए गये हैं जिसमें पूरी तरह से नीतीश कुमार पर फोकस किया गया है।
जदयू की ओर से पार्टी कार्यालय में होडिंग्स लगाए गए हैं । जिसमें लिखा हुआ है “नीतीश सबके हैं।” वहीं दूसरे होर्डिंग में लिखा हुआ है “तरक्की दिखती है” यानी जदयू पूरी तरह नीतीश कुमार पर फोकस कर चुनाव में जाने के लिए तैयार है ।
पिछले विधानसभा चुनाव में बिहार में बातचीत की शैली को इस स्लोगन में शामिल किया गया था- ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है।’ चुनावी सभाओं में भी इस स्लोगन पर आधारित आडियो-वीडियो का खूब इस्तेमाल हुआ। नीतीश कुमार पर केंद्रित जदयू की एक और होर्डिंग लोकसभा चुनाव के समय शहर के विभिन्न हिस्सों में लगी थी और उसकी खूब चर्चा भी हुई थी। नारा था- सच्चा है ,अच्छा है चलो नीतीश के साथ– का पोस्टर खूब चर्चित हुआ था।
बता दें कि जेडीयू के नये नारे के बीच अभी तक एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है। वैसे तो पार्टियां अपने-अपने हिस्से की सीटों पर तैयारियों में लगी हैं लेकिन पहले चरण के चुनाव के नामांकन शुरू होने के बाद भी अभी तक प्रत्याशियों का भी अता-पता नहीं है।