City Post Live
NEWS 24x7

BJP-JDU के गठबंधन में है कन्फ्यूजन, नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी है : तेजस्वी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तेज निशाना साधा है। उन्होनें कहा है कि नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी है और साथ ही साथ ये भी कहा है कि एनडीए गठबंधन में ही कन्फ्यूजन भरा पड़ा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए के पोस्टर से नीतीश कुमार की तस्वीर गाय़ब होने पर कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह कन्फ्यूज है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुझे कुछ ज्य़ादा नहीं बोलना है पर इतना जरूर है कि नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी अब खत्म हो चुकी है। वे लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुके हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने फर्स्ट फेज के बाद ये पूरे देश में ये संदेश दे दिया है कि मुद्दे पर चुनाव हो सकता है और जेडीयू-बीजेपी अब सत्ता में वापसी नहीं करने जा रही है।इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार के किसी भी मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला। विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला। बिहार फिसड्डी राज्य क्यों है। इन सभी मुद्दों पर जिस जगह चाहे जहां चाहे वह बहस करें। विकास के मुद्दे पर बहस करें। हम जेपी नड्डा के साथ बहस करने के लिए तैयार है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई असल मुद्दे है। कौन सी बातें कह रहे है कोई पता नहीं. वह रोजगार, कारखाने और महंगाई पर क्यों नहीं बोलते हैं। तेजस्वी ने कहा कि हम सुनहरे बिहार की बात करते हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला। बाढ़ में 85 लाख आबादी प्रभावित हुई है उनको कोई मदद नहीं मिली है।

वहीं तेजस्वी यादव ने एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के बर्थडे पर उन्हें बधाई दी है। साथ ही तेजस्वी यादव ने एआईएमआईएम के एक नेता के बयान पर बिफरते हुए कहा कि असद्ददुदीन ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं। वे बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.