सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को राजद के राजभवन मार्च पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज एक बार फिर से युवा राजद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. अपने साथियों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर इन लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका. राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेंबाजी भी की और पुलिस पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.
इस प्रदर्शन को लेकर युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कल हुए लाठी चार्ज के लिए नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे आरोप लगाया. अरुण कुमार ने कहा कि -“ये सब सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. कल युवा राजक के कार्यकर्ता जन मुद्दो को लेकर, बेरोजगारी के सवाल पर केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ शांति पूर्वक राजभव मार्च कर रहे थे. हमलोग कल राजभवन को ज्ञापन देनेवाले थे. लेकिन एक सोची समझी प्लानिंग के तहत हमारे कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के इशारे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.”
इसके साथ ही युवा राजद के प्रवक्ता ने कहा कि -“इस लाठी चार्ज में हमारे कई साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं; कई सारे हमारे कार्यकर्ता इलाज करा रहे हैं. उन्होंने युवा राजद के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर वैन में बंद कर, भद्दी-भद्दी गालियां देने का भी आरोप लगाया है. अरुण ने कहा कि -“इसी मामले को लेकर आज हमने ये प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला भी फुंका. उन्होंने सीएम नीतीश को तानाशाह करार देते हुए कहा कि सीएम अपनी तानाशाही रवैये को छोड़ दे नहीं तो बिहार का युवा बर्दाशत नहीं करेगा.” बता दें रविवार 04 नवंबर को आरजेडी ने बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ राजभवन मार्च शुरू किया था. बढ़ते अपराध, लूट और भ्रष्टाचार की घटनाओं के विरोध में युवा आरजेडी की तरफ से आयोजित इस मार्च में आरजेडी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे समेत कई विधायक और सांसद भी शामिल थे.
Comments are closed.