City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व सांसद दाऊद की अवैध इमारत पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: लखनऊ जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण की टीम ने रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता तथा बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद के नवनिर्मित भवन पर बुलडोजर चला दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने भवन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। रिवर बैंक कॉलोनी के निकट दाऊद अहमद के नवनिर्मित भवन को जमींदोज करने के लिए सुबह के वक्त बुलडोजर लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का एक जत्था पहुंचा तो मौजूद स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया। तभी प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को बुलाकर मौजूदा भीड़ को वहां से हटाया गया।

 

नवनिर्मित भवन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है और इसमें छोटे-बड़े कई फ्लैट्स बनाकर बेचने की तैयारी चल रही थी। जबकि यह बिल्डिंग पुरातत्व विभाग के रिमोट एरिया में आ रही थी, जिसको केन्द्र पुरातत्व विभाग के आब्जेक्शन के साथ हाईकोर्ट और एलडीए के ध्वस्तीकरण आदेश के बाद गिराया जा रहा है। बता दें कि दाउद अहमद बहुजन समाजवादी पार्टी से सांसद रहने के बाद सक्रिय राजनीति में रहते हुए जमीन और भवन के धंधे से जुड़े रहे है। कुछ समय पूर्व में ही दाऊद ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.