City Post Live
NEWS 24x7

योगी सरकार ने यूरिया उर्वरक के टॉप 20 बायर्स की जांच-सत्यापन के दिए निर्देश 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: योगी सरकार ने यूरिया उर्वरक के टॉप 20 बायर्स की जांच कर सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव कृषि, डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यूरिया उर्वरक के टॉप 20 क्रेताओं की नियमित रूप से जांच व सत्यापन करते हुए संगत डैशबोर्ड पर सूचनाएं अपलोड की जाएं। इस संबंध में कृषि विभाग ने आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव, कृषि ने बताया कि जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि अगस्त एवं सितम्बर 2020 में यूरिया उर्वरक के टॉप 20 क्रेताओं की सूची पोर्टल से प्राप्त कर लें। साथ ही पूर्व की भांति टीम गठित करते हुए 27 अक्टूबर तक जांच व सत्यापन कराते हुए सूचनाएं डैशबोर्ड पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इसी प्रकार अक्टूबर 2020 की लिस्ट पोर्टल से 01 नवम्बर को एवं आगामी प्रत्येक माह की लिस्ट पोर्टल से निकालकर माह की 10 तारीख तक जांच व सत्यापन कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराते हुए सूचना भारत सरकार के डैशबोर्ड पर अपलोड कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.