CAA को लेकर गया में योगी आदित्यनाथ की सभा, वहीं तेजस्वी यादव बैठेंगे धरने पर
सिटी पोस्ट लाइव : देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया जा चुका है. लेकिन अब भी इसका विरोध देशभर में जारी है. जहां केंद्र सरकार इसे नागरिकता देने वाला कानून बताने और समझाने में जुटी है तो विपक्ष इसे काला कानून बता रही है. दरअसल सीएए कानून के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गांधी मैदान में बड़ी जन जागरुकता जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसके विरोध में धरने पर बैठेंगे. सीएम योगी विशेष रूप से गया CAA के समर्थन में और इस पर चर्चा के लिए गया आ रहे हैं. लेकिन इस सभा में जहां योगी एक तरफ इस कानून पर लोगों को समझायेंगे तो वहीँ दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शांतिबाग में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होंगे और इस कानून को देश विरोधी होने को लेकर अपने तर्क देंगे.
योगी की इस जनसभा में बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत पार्टी के कई नेता शामिल होंगे. वहीं 29 दिसंबर से शांतिबाग में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में कई विरोधी दल के नेता शामिल हो चुके हैं. अभी तक इस अनिश्चितकालीन धरना में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, पूर्व सांसद सह जाप नेता पप्पू यादव समेत कई अन्य नेता शामिल हो चुके हैं.
Comments are closed.