सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के दुसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू हो चूका है. इसी सिलसिले में तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार करने बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने बिहार में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठिये को निकाल बाहर करेंगे. साथ ही कहा कि एनडीए के भाजपा प्रत्याशी तार किशोर को चौथी बार आशीर्वाद दें और आपके आशीर्वाद से घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा.
इसके साथ ही वे नीतीश कुमार के पक्ष में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार में एक बार फिर विकास और सुशासन की सरकार बनेगी. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए उनके कार्यों की सराहना भी की. साथ ही विपक्ष की पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांगेस और राजद को परिवार की चिंता है, आमलोगों की नहीं.
Comments are closed.