City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 23 जिलों में तेज आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक बिहार में आंधी के साथ बारिश के है. इसके कारण अगले 24 घंटों में पटना के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है. बिहार के 23 जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार  बिहार के उत्तर-पाश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी सहित दक्षिण-पूर्वी बिहार में तेजी आंधी और बारिश हो सकती है.

एक तरफ कोरोना संक्रमण के खतरे से लोग बेहाल हैं दूसरी तरफ  कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी और बारिश की मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का रुख अब मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया है. बिहार से होकर निम्न दबाब की रेखा गंगा के किनारे पाश्चिम बंगाल तक जा रही है. इसके प्रभाव से बिहार के दक्षिण-पाश्चिम भाग को छोड़कर शेष इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

अगले 24 घंटों में पटना के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि बिहार में तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है.पिछली रात से तेज हवा की वजह से पारा लुढ़क कर 37 डिग्री तक पॅहुच गया है.मौसम विभाग के अनुसार तेज आंदी और बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.