तेजस्वी यादव ने पकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की हिमायत की
सिटी पोस्ट लाइव -: लालू के राजनैतिक विरासत के उत्तराधिकारी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक ट्वीट से बिहार की राजनीती एक बार फिर से गर्मा सकती है. उन्होंने आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने की वकालत करते हुए ट्वीट किया है कि क्रिकेट खिलाड़ी खेल भावना के साथ मैच खेलते हैं. साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की. तेजस्वी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमले का जवाब दिया जाए, लेकिन यह सही नहीं है. क्योंकि इसकी वजह से दो देश एक साथ मैच नहीं खेल पाएंगे.
जब पूरा देश इस वक्त पुलवामा में सीआरपी जवानो पर हुए हमले से मर्माहत है उस समय उनके इस बयान को उनके विपक्षी शहीद और शहादत के अपमान के रूप में भी आम जनता के सामने प्रस्तुत कर सकते है और हो सकता है की इसका राजनैतिक खामियाजा आने वाले लोकसभा के चुनावों में राजद को उठाना पर सकता है . हालांकि तेजस्वी यादव स्वयं भी किसी जमाने में एक क्रिकेटर रह चुके है और हो सकता है की उन्होंने यह ट्वीट एक पूर्व क्रिकेटर की भावना से ओत प्रोत होकर किया लेकिन फिर भी वक्त है चुनावों का बात निकली है तो दूर तलक जायेगी क्योकि अभी वह बिहार के नेता प्रतिपक्ष भी है.
आपको बताते चले कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्याप्त है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंध तोड़ने की बात कही जा रही है.
वहीं, इस साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पाकिस्तान को निकालने की भी मांग की जा रही है. साथ ही यह भी आवाज उठ रही है कि यदि पाकिस्तान विश्व कप में हिस्सा लेता है तो भारत उसके साथ मैच नहीं खेलेगा. ऐसे में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग को लेकर आज बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है .
Comments are closed.