City Post Live
NEWS 24x7

आर्थिक आरक्षण पर भड़की यदुवंशी सेना, पीएम ने किया संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आर्थिक आरक्षण पर भड़की यदुवंशी सेना, पीएम ने किया संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़

सिटी पोस्ट लाइव : सवर्ण आरक्षण के विरोध में यदुवंशी सेना ने डालमिया नगर मे सवर्ण आरक्षण के विरोध में विचार गोष्टी सह दही-चूड़ा भोज व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में “आर्थिक आधार पर आरक्षण” विचार गोष्ठी में यदुवंशी सेना के नेताओं ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आधी रात को वंचितों के हक पर डाका डाला है। पिछड़ों को बरगालकर सत्ता हथियाने वाले प्रधानमंत्री ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर संविधान की मूल आत्मा से खिलवाड़ किया है। इसके विरुद्ध यदुवंशी सेना शोषितों की आवाज बुलंद करेगा तथा जातीय आरक्षण समाप्त करने की भाजपा की साज़िश का पर्दाफाश किया जाएगा। साथ ही तमाम वंचित समाज को 10 फरवरी को सवर्ण आरक्षण के विरोध में आयोजित बंद के समर्थन का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष यादव तथा संचालन संजय यादव ने किया। विचार गोष्ठी को डेहरी विधानसभा के वरीय राजद नेता एवं तेतराढ के पूर्व मुखिया हरेराम सिंह , राजद के प्रदेश महा सचिव फते बहादुर सिंह,रामनाथ सिंह , ब्रजमोहन सिंह,रंजन यादव,समीर कुमार आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी” की मांग केंद्र सरकार से की ।आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र से किया गया। तक़रीबन पांच सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण हुआ। मौके पर शाहनवाज खान, रमन सिंह,केश्वर सिंह, नन्द यादव, अमरेन्द्र पाल, नन्हकू मुखिया, धनजी यादव, शंकर मोहिंता, शिवकुमार सिंह, रौशन यादव, बलजीत यादव, सम्राट यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.