ट्रैक्टर से हुई जाइलो की टक्कर, 6 लोग घायल.
जाइलो उड़े के परखच्चे, ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटा, 8 सीटर SUV में सवार थे 16 लोग.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में ठंड और भीषण कोहरे का कहर जारी है.लगातार कोहरे की वजह से भीषण सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं.मंगलवार को बिहार के बगहा में भीषण सड़क हादसा हुआ है.नगर परिषद भवन के सामने एक ट्रैक्टर और जाइलो गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि जाइलो के परखच्चे उड़ गये . ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटकर अलग–अलग हो गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी और ट्रैक्टर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. शास्त्री नगर निवासी चंद्रभूषण सहनी और रमेश सहनी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें स्थिति के अनुरूप रेफर किया जा सकता है. जाइलो गाड़ी पर सवार लोग पूर्वी चंपारण के छपवा सुगांव के रहने वाले हैं. जख्मी लोगों में रूपा देबी, बेदामो देवी, कुशमा सहित चार लोग शामिल हैं.8 सीटर जायलो एसयूवी में क्षमता से दोगुना यानी 16 लोग सवार थे जिसमें 9 महिला, तीन पुरुष और 4 बच्चे शामिल थे.
माना जा रहा है कि ओवर लोड होने के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस ने जाइलो के चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच में जुट गई है. ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह खर गिराकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जाइलो सवार लोग वाल्मीकिनगर से घूम कर आ रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया हादसे के दौरान जोरों की आवाज हुई जिसके बाद गाड़ी दो भागों में बंट गई.
Comments are closed.