City Post Live
NEWS 24x7

गाइडलाइन के साथ आज विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पर्यटकों के दर्शन के लिए खुली

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन में अब मंदिरों को मुक्ति मिल गई है. जिन मंदिरों में जाकर लोग अपनी मुरादें मांगते थे वो ही 84 दिनों से बंद थे. लेकिन अब जब मंदिरें खुलनी शुरू हो गई है तो पर्यटकों को भी गाइडलाइन के साथ दर्शन की आजादी दे दी गई है. बता दें आज से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने अपने कुछ खास नियम बनाई है. जिससे मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु कोरोना वायरस से बच सकें.

मंदिर कमेटी की ओर से सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. महाबोधि मंदिर के सभी स्थानो को सैनिटाइज किया गया. खासतौर से गेट मे लगे और मंदिर में लगे गिरिल को केमिकल से साफ किया गया है. मंदिर जाने वाले सभी लोगो को सेनेटाइजर से हाथ को साफ करने के बाद ही प्रवेश दी जा रही है. मंदिर में दर्शन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुबह 6: से 9:बजे  और शाम 4: से 6: बजे समय निर्धारित की गई है.

मंदिर में प्रवेश के पहले सामाजिक दूरी और अपने चेहरे पर मास्क जरूर लगाना होगा। वही गर्भगृह के अंदर मात्र 10 श्रद्धालु को एक बार में जाना होगा. मंदिर परिसर मे अवस्थित धर्म चक्र को  छूना और घुमाना वर्जित कर दी गई है. मंदिर के गर्भगृह में फूल और प्रसाद भी चढ़ाना वर्जित है. बुधवार को मंदिर के मुख्य पुजारी भिखु चलिंदा दीनानाथ भंते और बी टी एम सी के सचिव एन दोरजी ने विशेष रूप से सुत पाठ करने के बाद मंदिर को खोल दिया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.