सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव कल ही पटना वापस लौटे हैं. इससे पहले दिल्ली में ही उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं, अब उनके द्वारा अमर्यादित टिप्पणी से नाराज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मेहसौल चौक पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारी दलितों का अपमान करना बंद करो, लालू यादव शर्म करो का नारा लगा रहे थे. इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि, बिहार कांग्रेस प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास के खिलाफ लालू प्रसाद की अमर्यादित टिप्पणी उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. राजद नेताओं द्वारा दलित के बेटे का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. लालू यादव को दलित समाज और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास से माफी मांगनी होगी.
बता दें कि, कल लालू यादव ने भक्त चरण दास को निशाने पर लेते हुए उन्हें भकचोन्हर बता दिया था. साथ ही महागठबंधन में टूट को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि, गठबंधन क्या होता है? गठबंधन हारने के लिए नहीं होता हम हारने के लिए दोनों सीट कांग्रेस को नहीं दे सकते थे. जिसके बाद से अब मामला और भी गहराता जा रहा है. नतीजन, लालू यादव का पुतला दहन किया गया.
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट