महिलाओं पर पहले भी बेशर्म टिप्पणी करते रहे हैं ‘मांझी’, मुख्यमंत्री रहते हुए कही थी यह बात…
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आजम खान के बचाव में महिलाओं को लेकर एक बेशर्म टिप्पणी कर दी है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि जवान भाई और बहन एक दूसरे को आलिंगन करते हैं, चुम्मा देते है, तो क्या ये सेक्स है. मां चुम्मा लेती है बेटा को और बेटा चुम्मा लेता है अपनी मां को, तो ये सेक्स है क्या. ये पहला मामला नहीं है जब पूर्व सीएम मांझी ने महिलाओं को लेकर ऐसे बयान दिये हों बल्कि इससे पहले भी वो बेशर्मी भरा बयान देते रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए जीतन राम मांझी ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि केवल 2 से 5 फीसदी पुरूष हीं अपनी बीबीओं के संग बाहर घूमने जाते हैं। बाकी बचे लोग तो दूसरे की बीवीयों के संग घूमते हैं। तब उन्होंने कहा था कि गर्लफ्रेंड होने में कोई बुराई नहीं है। अगर आप पटना के इको पार्क में जाएंगे तो वहां केवल कुंवारे लोग हीं घूमते नहीं मिलेंगे।
दरअसल तब जीतन राम मांझी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए यह बात कही थी। अगस्त 2014 में उनके बेटे को एक शादीशुदा महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने का मामला सामने आया था। बहरहाल जिस तरीके से जीतन राम मांझी ने सांसद रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद आजम खान का बचाव किया है और बचाव की इस कोशिश में बेशर्म बयान भी दे बैठे हैं इससे तय है कि उनकी फजीहत और बढ़ेगी।
Comments are closed.