PMCH के प्रसूति वार्ड से बच्चा चोरी करती पकड़ी गई महिला,नवजात को लेकर हो रही थी फरार
सिटी पोस्ट लाइव – राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल से एक बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक महिला पीमसीएच में बच्चा चोरी के लिये पहुँची थी. लेकिन वह लोगों के नजर से नहीं बच सकी और मौके पर पकड़ी गई. दरअसल उस महिला को बच्चा चुराते हुए लोगों ने देख लिया. मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में प्रसूति वार्ड से नवजात को महिला लेकर फरार हो रही थी. इसी दौरान लोगों ने उसे दबोच लिया.
ख़बरों के मुताबिक़ महिला कई दिनों से भिखारी बनकर रह रही थी. रेकी करने वाली महिला बच्चा चोर गिरोह की सदस्य बताई जा रही है. फिलहाल लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है. बच्चे के परिवार वालों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि -“वो कई दिनों से वहां पर महिला को देख रहे थे. पर किसी को यह पता नहीं था कि वो बच्चा चोर गिरोह से है.” महिला ने पहले तो प्रसूति वार्ड में रहकर और उसके आसपास घूमकर पूरा नक्सा तैयार किया था. उसके बाद वो अपने मनसूबे को अंजाम देने के लिए पहुंची थी. लेकिन लोगों की सूझ-बूझ की बदौलत नवजात बच गया. महिला उसे वहां से लेकर भाग पाती इससे पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल घटना के बाद से ही पीएमसीएच में हड़कंप मचा हुआ है.
हालांकि बच्चा चोरी का यह मामला अस्पताल में नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. वहीं बच्चा चोरी का मामला केवल पीएमसीएच में ही नही है बल्कि एनमसीएच से लेकर शहर के लगभग हर सरकारी अस्पतालों में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हैं. ज्यादातर मामलों में सूनी गोद को भरने के लिए इन बच्चों की चोरी होती है. एक प्रकार से इस तरह बच्चों की चोरी ऑन डिमांड होती है. पिछले दो -तीन वर्षों में शहरी अस्पतालों से बच्चा चोरी के करीब आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल में बच्चा चोरी होने की घटना ने सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिये हैं. जबकि, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी हैं लेकिन हर बार की तरह घटना घटने के बाद अस्पताल प्रशासन की नींद खुलती है.
यह भी पढ़ें – तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक के मामले में अब 31 जनवरी को होगी सुनवाई
Comments are closed.