कट ऑफ के साथ BPSC ने जारी किया 64 वीं प्रारम्भिक परिक्षा का परिणाम , GEN -97 तो SC का 85 रहा कट ऑफ
सिटी पोस्ट लाइव– आखिरकार तमाम तरह के रिजल्ट के अफवाहों के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शनिवार कि देर रात को घोषित कर दिया. इस परिणाम में 19 हजार 109 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मुख्य परीक्षा जुलाई में होने कि संभावना है. आपको बता दें कि बी.पी. एस.सी ने इसके लिए 1465 रिक्तियां निकाली थी. रिजल्ट कैटेगरी के अंकों सहित जारी किया गया है.
सफल घोषित 19 हजार 109 परीक्षार्थियों में सामान्य कटेगरी के 9320, एससी के 2689, एसटी 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा महिला 573, विकलांग 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं. जेनरल कटेगरी के पुरुष का कटऑफ 97, महिला का 86, एससी पुरुष का 85, एससी महिला का 69, एसटी पुरुष का 89 और महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 और महिला में 82 रहा.
आपको बता दें कि बीपीएससी परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को राज्य के 808 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें 2 लाख 95 हजार 4 सौ 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हालांकि रिजल्ट को लेकर शुक्रवार को कुछ अफवाहें भी आई थीं जो गलत निकला था. दरअसल बात यह थी कि शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट जारी होने के मैसेज वायरल हुआ था.
जब बीपीएससी गेट पर रिजल्ट साटा हुआ नहीं मिला तो अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत कर्मियों से की, तब फर्जीवाड़े का पता चला . बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल रिजल्ट पूरी तरह से फर्जी है . रिजल्ट अंतिम चरण में है. एक-दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा . वहीं आयोग के अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर रिजल्ट जारी किया जाता है . खैर अब बिहार लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है.
Comments are closed.