City Post Live
NEWS 24x7

क्या दिल्ली की तरह बिहार में भी लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, दो दिनों में आ सकता है फैसला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज है. हालांकि रविवार को जारी रिपोर्ट से सोमवार को जारी रिपोर्ट में 300 मामले कम दर्ज किए गए. लेकिन इस रिपोर्ट में जांच भी कम हुई है. जिस वजह से आंकड़ों में कमी देखी गई. बता दें सोमवार को 1,51,475 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। जबकि, रविवार को 1,96,909 सैंपल की जांच हुई थी। शायद यह भी वजह है कि कोरोना के मामले 6 प्रतिशत कम देखने को मिले.

इस बीच अब उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार में भी दिल्ली की तरह वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर आधिकारिक तौर पर तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही है। इसी को लेकर अब पहले दौर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने की व्यवस्था की जाएगी। यानी कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा सकता है।

सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में CMG की मीटिंग हुई। इसमें कोविड-19 के नए वैरिएंट पर चर्चा की गई। मीटिंग में कई चीजों पर सहमति बनी है। हालांकि अंतिम निर्णय दो दिन बाद फिर से होनेवाली मीटिंग में होगा।फिलहाल बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू है। रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू है। स्कूल-कॉलेज-कोचिंग तक बंद कर दिए गए हैं।

सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम किया जा रहा है। इसके बाद भी संक्रमण कम नहीं हो रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित हो गए. ऐसे में आशंका है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार वीकेंड लॉकडाउन का फैसला ले सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.