सिटी पोस्ट लाइव :पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की कमान संभाल रहे देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी भले ही लोकप्रिय हों लेकिन बंगाल में टीएमसी की ही सरकार बनेगी.प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी भारी बहुमत से आ रही है. बीजेपी की यहां सौ से ज्यादा सीटें आईं तो अपना काम छोड़ दूंगा. बंगाल में ममता बनर्जी ही जीतेंगी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि चैट लीक जैसी कोई बात नहीं है. जो मैंने चैट में कहा उसे मैं पब्लिकली कहता . मोदी जी पॉप्युलर हैं. मोदी की वजह से ही बंगाल में बीजेपी को लोकसभा में 18 मिलीं. यहां मतुआ समाज है. दलितों का 80 प्रतिशत से ज्यादा वोट बीजेपी को जा रहा है.प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल रहा है. इसका कारण है मोदी की लोकप्रियता, ध्रुवीकरण, एससी समुदाय का एक बड़ा हिस्सा और हिंदी भाषियों में बीजेपी की पकड़.
गौरतलब है कुछ पत्रकारों के साथ किशोर की बातचीत का अंश साझा करते हुए बीजेपी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनाव गंवा दिया है.प्रशांत किशोर ने बीजेपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लबहाउस पर पूरा चैट जारी करने की चुनौती दी है और दावा किया है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.लीक हुई क्लिप में किशोर को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मोदी बंगाल में बहुत लोकप्रिय हैं और इसमें कोई संदेह नहीं .वह ममता बनर्जी जितने लोकप्रिय हैं.
Comments are closed.