City Post Live
NEWS 24x7

नहीं टूटेगी राजद-कांग्रेस की दोस्ती! दिल्ली से आया संदेशा-‘ALL इज वेल’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नहीं टूटेगी राजद-कांग्रेस की दोस्ती! दिल्ली से आया संदेशा-‘ALL इज वेल’

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीटों को लेकर राजद-कांग्रेस के बीच जो घमासान मचा हुआ है उससे दोस्ती दरकने के कयास लगते रहे हैं लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है। अब यह बिल्कुल तय है कि राजद और कांग्रेस की दोस्ती नहीं टूटेगी। कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा रहेगी। दिल्ली से खबरंे छनकर बाहर आ रही है कि महागठबंधन में आॅल इस बेल है। दिल्ली में राजद की ओर से तेजस्वी यादव और कांग्रेस की ओर से अखिलेश सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे। खबर है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात आज राहुल गांधी से होगी लेकिन इस मुलाकात के पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की ओर से संदेशा आ गया है कि सबकुछ आॅल इज वेल है और वेल हीं रहेगा।

यानि महागठबंधन की होली बेरंग नहीं होगी क्योंकि दिल्ली में तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव ने रंग जमा दिया है। दोस्ती का रंग गाढ़ा हुआ है और कांग्रेस से राजद की दोस्ती बरकरार रही है। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने महागठबंधन के दूसरे सहयोगियों जैसे रालोसपा, ‘हम’ और वीआईपी पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया और कांगे्रस को अल्टीमेटम भी दिया था कि 19 मार्च यानि आज की तारीख तक सीटों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें, यानि राजद ने जो फार्मूला सुझाया है उसे माने। जाहिर है कांग्रेस मान गयी है हांलाकि तस्वीर पूरी तरह साफ होने में कल तक का वक्त लग सकता है क्योंकि खबर यह भी है कि महागठबंधन में सीटों का औपचारिक एलान आज नहीं बल्कि कल हो सकता है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.