क्यों थे Atal Bihari Vajpayee विपक्ष के इतने खास | City Post Live Special
City Post Live Special – भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जो न सिर्फ पक्ष के बल्कि विपक्ष के लिए भी उतने ही खास थे. क्योंकि वे एक ऐसे नेता थे जो विपक्ष में रहते हुए भी सत्ताधारी सरकार के लिए मुसीबत नहीं सहूलियत पैदा करते थे. एक बार जब जेनेवा में मानवाधिकार सम्मलेन में भारत को कश्मीर मुद्दे पर पडोसी देश पाकिस्तान ने घेरने का फैसला किया तो, उस वक्त के प्रधानमंत्री नरसिंम्हा राव विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी को कश्मीर मुद्दे पर भारत की बात रखने के लिए वहां भेजा, इस बात से पडोसी देश हैरान रह गए कि कोई विपक्ष का नेता क्यों भारत सरकार से पूछे गए सवालों का जबाव देगा.
Comments are closed.