सीएम नीतीश तेजस्वी का सवाल-‘सीएए और एनआरसी पर क्यों नहीं दे रहे आधिकारिक बयान’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर सीएए और एनआरसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पहले आरएसएस को खतरनाक बताते थे। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि आखिर वे सीएए और एनआरसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान क्यों नहीं दे रहे हैं। नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएए और एनआरसी पर सीएम नीतीश कुमार पवन वर्मा जी की बात मानेंगे या फिर ललन सिंह का पता नहीं जी. जब हम नीतीश जी के बगल में बैठते थे तो वो कहते थे आरएसएस बहुत खतरनाक है और अब आगे की लड़ाई आप लोगों को ही लड़ना है. नीतीश जी पहले यह बात मुझ से कहते थे और आज कल यही बात चिराग पासवान से कहते हैं.
126 वां संविधान संशोधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण की इस व्यवस्था को 10 साल नहीं बल्कि 20 साल तक कर दिया जाय. हम चाहते हैं कि आरक्षण का स्थायी व्यवस्था की जाय और इसके साथ ही जातिगत जनगणना के लिए भी विशेष सत्र बुलाया जाय. सोमवार को विधानमंडल के एकदिवसीय विशेष सत्र में तेजस्वी खासे आक्रामक दिखे.
अपने संक्षिप्त संबोधन में तेजस्वी ने सीएम कुमार से पूछा कि सीएए और एनआरसी और एनपीआर पर अभी तक आपका आधिकारिक बयान क्यों नहीं आया. इसके साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि हम किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगे. हमें इसके लिए अपना खून भी देना पड़ेगा तो हम तैयार हैं.
Comments are closed.