तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा-घोटालों में लिप्त IAS को क्यों नहीं करते गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर राजनीति के गलियारों में बेहद एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों जहां उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ नीतीश सरकार को घेरा वहीँ अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. तेजस्वी ने सृजन घोटाले को लेकर एकबार फिर नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की है. तेजस्वी यादव ने एक क बाद एक ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया है.
अनेक घोटालों में लिप्त भ्रष्ट अधिकारी केपी रमैया को नीतीश कुमार की जदयू पुलिस कभी गिरफ़्तार नहीं कर सकी। इनकी ज़मानत पर मीडिया में ख़बरें छप रही है।इस रिटायर्ड अधिकारी में ऐसा क्या है जिसके काले कारनामों को छिपाने में CM व्यक्तिगत रुचि ले रहे है। क्या कहीं ना कहीं डर है कि वो…?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2019
पहले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि अनेक घोटालों में लिप्त भ्रष्ट अधिकारी केपी रमैया को नीतीश कुमार की जदयू पुलिस कभी गिरफ़्तार नहीं कर सकी। इनकी ज़मानत पर मीडिया में ख़बरें छप रही है।इस रिटायर्ड अधिकारी में ऐसा क्या है जिसके काले कारनामों को छिपाने में CM व्यक्तिगत रुचि ले रहे है। क्या कहीं ना कहीं डर है कि वो…?
सृजन घोटाले के जनक केपी रमैया को नीतीश जी ने हमेशा मनचाही पोस्टिंग दी और हर जगह उन्होंने CM की सहमति से मनमर्ज़ी के घोटाले किए।
VRS देकर लोकसभा चुनाव भी लड़वाया और हार के बाद फिर Land Tribunal में बैठा दिया, वहाँ भी उन्होंने ख़ूब खेला किया?नीतीश जी ने उसे कभी अरेस्ट नहीं करवाया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2019
इसके बाद अपने दुसरे ट्वीट में लिखा कि सृजन घोटाले के जनक केपी रमैया को नीतीश जी ने हमेशा मनचाही पोस्टिंग दी और हर जगह उन्होंने CM की सहमति से मनमर्ज़ी के घोटाले किए। VRS देकर लोकसभा चुनाव भी लड़वाया और हार के बाद फिर Land Tribunal में बैठा दिया, वहाँ भी उन्होंने ख़ूब खेला किया?नीतीश जी ने उसे कभी अरेस्ट नहीं करवाया।
नीतीश जी का दुलारा, प्यारा और आँखो का तारा यह भ्रष्ट अधिकारी इतना रसूखदार है कि इसके चलते न्यायपालिका पर भी ख़बरें छप रही है। CM चुप है क्योंकि वो हर घोटाले की कड़ी है।
कहाँ है CBI जो रमैया के खासमख़ास सृजन घोटाले के मुख्य अभियुक्तों को 2 साल बाद भी Arrest नहीं कर पायी है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2019
और अंत के आखिरी ट्वीट में लिखा है, नीतीश जी का दुलारा, प्यारा और आँखो का तारा यह भ्रष्ट अधिकारी इतना रसूखदार है कि इसके चलते न्यायपालिका पर भी ख़बरें छप रही है। CM चुप है क्योंकि वो हर घोटाले की कड़ी है। कहाँ है CBI जो रमैया के खासमख़ास सृजन घोटाले के मुख्य अभियुक्तों को 2 साल बाद भी Arrest नहीं कर पायी है?
Comments are closed.