सिटी पोस्ट लाइव : छठ पूजा तक गरीबों को अनाज देने के प्रधानमंत्री मोदी की अपील से बिहार का चुनावी गेम बदल गया है. प्रधानमंत्री के कोरोना काल में लिए गए इस फैसले से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद खुश हैं. नवंबर तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है.पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश ने लिखा है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं.
बिहार में अक्टूबर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा गरीबों को केंद्र की तरफ से दिया जाने वाला मुफ्त अनाज सरकार के अनुकूल माहौल बनाएगा. कोरोना काल को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में यह योजना लागू करने जा रही है.लेकिन चुनाव केवल बिहार में है, इसलिए ज्यादा फायदा यहीं मिलने जा रहा है.बिहार में एनडीए सरकार को इसका फायदा मिल सकता है. गरीबों को दिया जाने वाला मुफ्त अनाज नीतीश सरकार की वापसी की राह को आसान करेगा. कोरोना संक्रमण के बीच गरीबों को दी जाने वाली मदद पर विपक्ष को ही बयानबाजी नहीं कर सकता. विधानसभा चुनाव में एनडीए इस कद को बनाने की पुरजोर कोशिश करेगा.
Comments are closed.