नियोजित शिक्षकों के साथ क्यों खड़े हैं चिराग पासवान, कहा- विजन क्यूमेंट में शामिल होगी इनकी समस्या
सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो, सांसद चिराग पासवान आजकल उन्हीं मुद्दों को जोरशोर से उठा रहे हैं, जिससे सरकार परेशान है.नियोजित शिक्षक चुनावी सालमे सरकार के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बने हुए हैं. चिराग पासवान पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के समर्थन में उतर चुके हैं. आज पटना में टीईटी शिक्षकों की 5 सदस्य टीम के साथ चिराग पासवान ने मुलाक़ात की. चिराग पासवान ने इस मुलाकात के दौरान उनकी मांगों पर चर्चा की और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया.
टीईटी शिक्षकों से मुलाकात के बाद लोजपा चीफ और जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट भी किया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘पटना में TET शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के साथीयों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए उनकी बातों को सुनते हुए।TET के सभी शिक्षकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी खड़ी है और उनकी समस्या को पार्टी अपने @Bihari1st विज़न डॉक्यूमेंट में शामिल करेगी.
जाहिर है चिराग पासवान NDA में बहुत कम्फ़र्टेबल नहीं हैं.विधान सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने के लिए वो लगातार नीतीश कुमार पर दबाव बनाए हुए हैं. पहले चिराग पासवान नीतीश कुमार के साथ खड़े होकर बीजेपी पर दबाव बनाने में जुटे थे लेकिन अब वो बीजेपी को भरोसे में लेकर नीतीश कुमार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Comments are closed.