कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्मः आखिर पाकिस्तान में क्यों मची है खलबली
सिटी पोस्ट लाइव ; भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने की घोषणा के साथ ही पाकिस्तान में भी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. जैसे ही कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने की ख़बर आई, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शन शुरू हो गए. युवाओं ने काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया.इसके अलावा पाकिस्तान के कई शहरों में भारत के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी किए गए हैं.
पाकिस्तान ने मंगलवार को इस पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है.पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ़ अलवी ने मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है. इसमें भारत प्रशासित कश्मीर के हालातों पर चर्चा की जाएगी.पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी मंगलवार को सभी कोर-कमांडरों की बैठक बुलाई है.पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक सेना प्रमुख बैठक में कश्मीर के ने हालातों पर चर्चा करेंगे.
इससे पहले रविवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित किया था.वहीं भारत के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है, “पाकिस्तान भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के बारे में की गईं भारत की घोषणाओं की आलोचना करता है और उन्हें खारिज करता है.”उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान का दौरा कर रहे अमरीकी प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अपना पक्ष मज़बूती से स्पष्ट करने का इरादा रखते हैं.”उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों और उनके मुद्दों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखेगा.
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुजफ़्फ़राबाद में छात्राओं ने प्रदर्शन किया.पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि ‘भारत के इस अवैध क़दम को रोकने के लिए वो हर संभव विकल्प का इस्तेमाल करेगा.’एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, “भारत सरकार की ओर से उठाया गया कोई भी इकतरफ़ा क़दम इस विवादित स्टेट्स को नहीं बदल सकता है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपने प्रस्ताव में निर्धारित किया है”.”भारत के क़ब्ज़े वाले कश्मीर और पाकिस्तान के लोग कभी भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे.”
बयान में कहा गया, “पाकिस्तान भी इस अंतरराष्ट्रीय विवाद का एक पक्ष है और वह अपने पास मौजूद हर विकल्प का इस्तेमाल इस अवैध क़दम को रोकने के लिए करेगा.”पाकिस्तान की संसद में कश्मीर मामलों की संसदीय समिति की बैठक भी हुई है.
पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़राबाद में भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया.वहां के लोगों का कहना है कि ये उनका बदनियत से उठाया गया क़दम है. हम इसकी आलोचना करते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और देश के भीतर इसके ख़िलाफ़ उठने वाली आवाज़ों का समर्थन करेंगे.” उनका ये भी कहना है कश्मीर तो पहले से ही भारत के क़ब्ज़े में है. इस पर पाकिस्तान का हक़ है. वो वहां जो भी क़ानून लाएंगे अपने फ़ायदे के लिए ही लाएंगे.”
पाकिस्तानियों का आरोप है कि “कश्मीर के लोगों के हक़ छीने जा रहे हैं. फ़ौज के बाद फ़ौज भेजी जा रही है. उन्हें कश्मीर के लोगों के अधिकारों की कोई चिंता ही नहीं है.”