बिहार के किन 10 जिलों में कोरोना से मचा हाहाकार, जानिए.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बिहार लौटने के साथ संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.मंगलवार को भी बिहार में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीजों की पहचान की गई. ये सभी संक्रमित चार जिलों के हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 536 हो गई है. बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच जिन 10 जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा है वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
बिहार में नंबर वन पर है मुंगेर जहाँ अबतक 102 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.दुसरे नंबर पर रोहतास जिला है जहाँ 52 कोरोना पॉजिटिव हैं और बक्सर तीसरे नंबर पर है जहाँ अबतक 56 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी 44 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. नालंदा में 36 और कैमूर में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.मधुबनी में – 23 और भोजपुर में – 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से दहशत व्याप्त है. गोपालगंज में -18 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. गोपालगंज उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी इंटर स्टेट बॉर्डर से हर रोज हजारों प्रवासी मजदूर पैदल आ रहे हैं जो जिले में संक्रमण के खतरे को कई गुना बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहर में अबतक 28 हजार 791 स्वाब के सैंपलों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि बिहार में अब 7 केन्द्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है. जबकि कोरोना से बिहार में कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है.अबतक 535 कोरोना केस मिल चुके हैं जिनमे से 160 स्वस्थ हो चुके हैं.
Comments are closed.